शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा का औचक निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित नहीं मिले, इस लापरवाही पर डॉ. मांझी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक दिवस का वेतन काटा गया है! साथ ही मूल पद स्थापना स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरोनी में कार्य के लिए निर्देशित किया गया है! इसके अलावा वार्ड बॉय पंकज बाथम भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित नहीं पाए गए! इस प्रकार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की गयी है! वार्ड बॉय पंकज बाथम को निलंबित किया गया है और निलंबन अवधि में मुख्यालय पोहरी रहेगा!
आउटसोर्स कर्मचारी को हटाया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा में कार्य सुविधा के लिए आउटसोर्स कर्मचारी तैनात किए गए थे! प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान जब काम मे लापरवाही देखी गई तब प्रभारी मंत्री ने तत्काल संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए! सीएमएचओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आउटसोर्स कर्मचारी सपोर्ट स्टाफ रश्मि जाटव, कुक उमा जोशी कुक सहायक अहिल्या परिहार और सफाई कर्मी रचना वाल्मीकि को हटाया है!