शिवपुरी। शिवपुरी शहर में युवा सोशल वर्कर भास्कर राठौर की टीम के सदस्य हर जरूरतमंद की मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं। बीते गुरुवार को ग्वालियर में एक डेंगू के मरीज को भास्कर टीम (सेवा ही लक्ष्य ) के सदस्य बलदाऊ राठौर ने अपना o पॉजिटिव (platelates ) ब्लड दान किया। इससे डेंगू के मरीज के स्वास्थ्य में एकाएक पॉजिटिव बदलाव आया, तथा मरीज के परिजनों ने युवाओं की इस टीम का दिल से आभार जताया।