शिवपुरी। शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में खेल विभाग के तत्वाधान में लम्बरजैक टोरंटो कनाडा व म.प्र. बेटनर्स टीम के मध्य 23 नवम्बर को सीमित 40 ऑवरों का क्रिकेट मैच खेला जाकेगा। जिसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है व पहली बार शिवपुरी में कोई विदेशी टीम खेलेगी। जिसे देखकर स्थानीय क्रिकेट प्रेमी दर्शकों में विशेष उत्साह है। इसके लिए लम्बरजैक टोरंटो कनाडा ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिसके कप्तान नरेश जैन होंगे, उप कप्तान अमित तलरेजा, अनिल गुप्ता, बृजेश राणा, योमेश पटेल, नेनेश शाह, रमनदीप पवार, मार्टिन शेख, एनडुहर्शन, वॉल स्मिय, पीटर जैक आदि होगें। यह मैच प्रातः 9:00 बजे से खेला जावेगा।
म.प्र. बेटनर्स टीम की घोषणा सचिव इकबाल सिद्दीकी ने की। जिसमें टीम इस प्रकार है। मोहम्मद इकबाल कप्तान प्रदीप देशमुख, उप कप्तान शोहिल मसूद, शैलेश शुक्ला, एम.के दौलपुरी, महेन्द्र सातुरकर, अजय सिंह तोमर (गुना) दिनेश राजपूत, दिनेश निचरेले (दोनों ही ग्वालियर), राहिल खान, पी. सी रजक, नारायण शर्मा, राजकुमार आवेदली एम.आर. खान मैनेजर होगें। इस मैच के मैच रेफरी जस्टिस एस. के पालों होगें। बेटनर्स टीम एम.पी. के लोकल मैनेजर शम्मी खान होगें।