December 23, 2024

आदिवासी बस्ती कठमई से जिला स्तरीय सांस अभियान का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी। हमारे देश मे हर साल 17.5 प्रतिशत तथा प्रदेश में 17 हजार बच्चोँ की।मौत निमोनिया संक्रमण से होती है। मौत के इस आंकड़े को कम करने के उद्देश्य से सांस अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मंगलवार को शिवपुरी की कठमई आदिवासी बस्ती से किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि निमोनिया संक्रमण से बाल मृत्यु में कमी लाने के लिए मध्यप्रदेश में 12 नबम्वर 2024 से 28 फरबरी 2025 तक सांस अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उददेश्य देश में निमोनिया संक्रमण से होने वाली 17.5 प्रतिशत मृत्यु को रोका जा सके। प्रदेश में 17000से अधिक बच्चों की मौत निमोनिया संक्रमण के कारण होती है। जिसे कम करके 3000 प्रति जीवित जन्म तक लाना है। इसके अतिरिक्त निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों के समय ही पहचान, उपचार एवं आवश्यक होने पर उचित स्वास्थ्य संस्था में रैफरल, निमोनिया के संबंध में समाज में व्याप्त कुरूतियों एवं अंध विश्वास को दूर करने के लिए जन जागरूकता लाना, निमोनिया के उपचार हेतु स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ करना प्रमुख है।
यह रहे अभियान के शुभारम्भ में
शिवपुरी में जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आदिवासी बस्ती कठमई के आंगनवाडी केन्द्र किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अमरदीप शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 01 शिवपुरी रहे। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रोहित भदकारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शीतल प्रकाश व्यास, मेडिकल ऑफिसर डॉ. शहवाज खान, एएनएम गीता केवट, एलडीसी एमआईएस सुनील जैन तथा आशा कार्यकर्ता गोमती आदिवासी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशिकांत भार्गव उपस्थिति रहीं।

शिवपुरी की कठमई आदिवासी बस्ती में सांस अभियान के शुभरम्भ में बच्चों की जांच करते डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page