December 23, 2024

मंडी बोर्ड ने दी सहमति, प्रशासन जल्द कराएगा शिफ्टिंग, मिलेगी बड़ी राहत
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर स्थित खेरीज सब्जी मंडी व सड़क पर लगने वाली फ्रूट मंडी अब खाली पड़ी पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट होगी। इसके लिए मंडी बोर्ड ने सहमति दे दी है, और अब प्रशासन जल्द ही यह शिफ्टिंग कराएगा।
गौरतलब है कि कोर्ट रोड की खेरीज सब्जी मंडी की जगह मल्टी लेयर पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते मंडी के दुकानदारों को नगरपालिका शिवपुरी पूर्व में ही नोटिस से चुकी है। चूंकि इन सब्जी विक्रेताओं को बाजार में कहीं दूसरी जगह दिए जाने के लिए गांधी पार्क के पास स्थित पुरानी अनाज मंडी का स्थान चिन्हित किया था। क्योंकि यह मंडी भी लंबे समय से खाली पड़ी है, तथा शहर के बीच मे भी है। ऐसे में जब प्रशासन ने पूर्व में यह सब्जी मंडी शिफ्ट करने का प्लान बनाया था, तो मंडी बोर्ड ने उसमें अड़ंगा लगा दिया था।
उधर सब्जी मंडी को बिना हटाए मल्टी लेयर पार्किंग का काम शुरू नहीं हो पा रहा घा। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मंडी बोर्ड से पत्राचार किया और खाली पड़ी पुरानी अनाज मंडी की जगह दिए जाने की मांग रखी थी। जिस पर मंडी बोर्ड ने अपनी सहमति दे दी है। सब्जी मंडी के शिफ्ट होते ही मल्टी लेयर पार्किंग का काम भी जल्दी शुरू हो सकेगा।
वीरान अनाज मंडी होगी आबाद
शिवपुरी की नई कृषि उपज मंडी पिपरसमा में बनने के बाद से शिवपुरी शहर के बीच स्थित पुरानी अनाज मंडी खाली हो गई थी। वीरान पड़ी मंडी में लगे खिड़की-दरवाजे आदि चोर निकाल कर ले जा रहे हैं। अब जबकि इसमे सब्जी मंडी शुरू हो जाएगी, तो इसकी सुरक्षा भी होने लगेगी। साथ ही थोक सब्जी मंडी के पास ही खेरीज सब्जी मंडी आ जाएगी।
यह मिलेगी राहत

  • कोर्ट रोड से खेरीज सब्जी मंडी हटने से सड़क पर लगने वाले ठेलों से आवागमन बाधित नहीं होगा।
  • कोर्ट रोड ओर हर सुबह सड़क पर लगने वाली फ्रूट मंडी की वजह से बनने वाले सड़क जाम के हालत से मुक्ति मिलेगी।
    बोले कलेक्टर: मिल गई है सहमति
    पुरानी अनाज मंडी में खेरीज सब्जी मंडी एवं फ्रूट मंडी को जल्द शिफ्ट किया जाएगा। मंडी बोर्ड से सहमति मिल गई है, और अब वीरान पड़ी पुरानी अनाज मंडी में भी चहल-पहल शुरू हो जाएगी।
    रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी
बरसों से वीरान पड़ी पुरानी अनाज मंडी ऐसे हो रही बदहाल, जो अब फिर होगी आबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page