शिवपुरी। आवश्यक रख-रखाव का कार्य किए जाने के कारण 13 नवंबर को 33/ 11 केवी उपकेंद्र बाणगंगा उपकेंद्र के 11 केव्ही विष्णु मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्र फक्कड़ कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, गुलाब शाह की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर इत्यादि आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
इसी प्रकार 11 केव्ही खेड़ापति फीडर से जुड़े क्षेत्र गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, दीनदयाल पुरम छोटा लोहार पुरा, तुलसी नगर आदि क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे इनमें सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रवाह आज बंद रहेगा।