मामला सुरवाया पर पुलिस चेकिंग के नाम पर रोकने के फेर में गई थी युवक की जान
एसपी ने 4 आरक्षकों को किया लाइन अटैच, एफआईआर कराने लगाया जाम
शिवपुरी। जिले के कोटा-झांसी फोरलेन पर सुरवाया थाना पुलिस की मंगलवार।को चेकिंग के दौरान एकाएक वेरीकेट्स लगाने स अनियंत्रित हुई बाइक में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य साथी घायल हो गए, जिनमे एक की हालत गम्भीर है। बीती रात जिलां अस्प्ताल में मृतक के परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस के आरक्षकों ने मारपीट कर दी थी। जिसके चकते बुधवार को एसपी ने 4 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने शाम 4 बजे से पोहरी नाका पर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग है कि आरक्षकों पर एफआईआर दर्ज की जाए।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी जिले के बक्सनपुर में रहने वाला रविन्द्र पाल (19) अपने साथी रामवीर पाल व राजकुमार पाल के साथ बाइक पर सवार होकर बक्सनपुर से किरोली जा रहे थे। रविन्द्र पाल के जीजा मस्तराम पाल निवासी किरोली ने बताया कि मेरा साला रविन्द्र अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सवार होकर किरोली आ रहा था। जब उनकी बाइक सुरवाया थाने पर पहुंची तो वहां चेकिंग के नाम पर वसूली कर रही पुलिस ने सड़क पर लगाए गए वेरीकेट्स सड़क के बीच मे खींच दिए। एकाएक सड़क पर वेरीकेट्स लवा देने से बाइक सवार उससे टकरा कर बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस हादसे में रविन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार रामवीर पाल व राजकुमार पाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनमें से रामवीर की हालत गम्भीर होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया, जबकि राजकुमार का इलाज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जिलां अस्पताल में परिजनों को पीटा
पुलिस चेकिंग के फेर में 19 वर्षीय युवक रविन्द्र की मौत से परिजन पहले ही पुलिस से नाराज थे। जिलां अस्पताल में परिजनों ने जब पीएम करवाने से इनकार किया तो।कोतवाली में।पदस्थ आरक्षकों ने उन्हें।पीट दिया। जिसके चलते आज सुबह से परिजनों में इस बात को लेकर नाराजगी थी। इसके बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कोतवाली में पदस्थ आरक्षक शिवकुमार मीणा, देवेंद्र रावत, हिमांशु शर्मा व गजेंद्र जाटव को लाइन अटैच कर दिया।
एफआईआर की मांग, लगाया जाम
4 आरक्षकों को लाइन अटैच किए जाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों व समाज के लोगों ने पोहरी नाके पर चक्काजाम कर दिया। शाम 4 बजे से शुरू हुआ जाम रात 7.30 बजे तक चलता रहा।