मवेशीमुक्त शहर करने की कवायद तोड़ गई दम, बाजार में निकलना मुश्किल
शिवपुरी। शहर को आवारा मवेशी मुक्त कराए जाने के लिए कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने की आदेश जारी किए, लेकिन यह फरमान कागजों में ही दफन होकर रह गए। जिसका परिणाम यह है कि शहर के बाजार में आवारा मवेशियों का जमघट अभी भी लोगों की परेशानी बना हुआ है।
शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर गांधी चौक के पास एक दर्जन आवारा मवेशी सड़क के बीचोबीच बैठकर सरकारी आदेशों को धत्ता बता रहे हैं। बीच सड़क पर मवेशी बैठे होने की वजह से आवागमन पूरे दिन बाधित होता रहता है। इन मवेशियों में छोटे बच्चों से लेकर बड़ी गाय भी हैं, जो सड़क के बीचोबीच बैठती हैं ऐसे में दुपहिया वाहन तक सुरक्षित निकालना मुश्किल हो जाता है।
पालतू मवेशी सड़क पर, जिम्मेदार मौन
शहर के बीच बाजार में बैठने व घूमने वाले यह मवेशी आवारा न होकर अधिकांश पालतू हैं। पूर्व में यह दावा भी किया था कि मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यही वजह है कि शहर के बाजार से मवेशी बाहर नहीं हो पाए।