December 23, 2024

जिलां अस्पताल में परिजनों को पीटने वाले सस्पेंड, कोतवाली टीआई लाइन अटैच
दिन भर चला जाम, पुलिस एक्शन मोड में, तो छंटी भीड़, फिर आए एसपी-कलेक्टर
शिवपुरी। कोटा-झांसी फोरलेन पर सुरवाया थाने के सामने बीते मंगलवार की देर शाम पुलिस चेकिंग के लिए लगाए गए वेरीकेट्स में उलझकर एक बाइक सवार युवक की मौत व दो गम्भीर घायल हो गए थे। उसी रात जिलां अस्पताल में मृतक के परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस ने मारपीट कर दी थी। जिसके चलते बुधवार की शाम 4 बजे से शुरू हुआ धरना गुरुवार की शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान चक्काजाम स्थल पर नेताओं का आना-जाना लगा रहा। बाद में जब पुलिस एक्शन मोड में आई तो पोहरी नाके पर लगी भीड़ छंटने लगी। बाद में कलेक्टर व एसपी ने मौके पर पहुंचकर समझाया तथा की गई कार्रवाई से अवगत कराया, तो जाम खुल गया। 24 घण्टे चले इस जाम के बाद कोतवाली के 4 आरक्षक व सुरवाया का एक आरक्षक सस्पेंड कर दिए गए, जबकि कोतवाली टीआई को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी कर दिए गए।
यह था मामला
शिबपुरी के बक्सनपुर में रहने वाला रविन्द्र पाल (19) तीन बहनों में इकलौता भाई था। बीते मंगलवार को रविन्द्र अपनी बुआ के बेटे रामवीर पाल व राजकुमार पाल के साथ बाइक से किरोली गांव में अपनी बहन के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जा रहा था। रविन्द्र के जीजा मस्तराम पाल ने बताया कि जब मेरे साले की बाइक सुरवाया थाने के सामने से निकल रही थी, तभी पुलिस ने वेरीकेट्स एकाएक सड़क पर लगा दिया। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित हो गई, और इस हादसे में रविन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि रामवीर व राजकुमार गम्भीर घायल हो गए। उसी रात जिलां अस्पताल में परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस ने मारपीट कर दी थी।
बेटा गंवाया, परिजनों को पीटा, लगाया जमा
पुलिस चेकिंग के फेर में बेटा गंवाने से पीड़ित परिवार के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई मारपीट से नाराज परिजनों व समाज के लोगों ने दुर्गादास राठौड़ चौराहे पर बुधवार की शाम से चक्काजाम शुरू कर दिया। इस दौरान पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, करैरा के गोपाल बघेल भी आते-जाते बने रहे।
शहरवासी होते रहे परेशान
शिबपुरी शहर का पोहरी नाका सबसे व्यस्ततम चौराहा है, जिसकी चारों दिशाएं जाम होने से तीन बड़े स्कूलों सेर चार्ल्स, किड्स गार्डन व जीके हेरिटेज जाने वाली कई बसें नहीं पहुंचीं। वहीं बस स्टैंड से जाने वाली बसें 10 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर फोरलेन बायपास से निकलीं। इस दौरान शहर की जनता बेहद परेशान होती रही।
शाम को आई एक्शन में पुलिस, आए अधिकारी
शाम 4 बजे एकाएक पुलिस के जवान लाठी, हेलमेट व जाली लेकर मोर्चा संभालने आ गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड, अश्रु गैस के गोले लेकर पुलिस जवान आ गए। इस दौरान लाउड स्पीकर पर लोगों से कहा कि भीड़ न लगाएं, जाम लगाने वाले भी बिना परमीशन के बैठे हैं, इसलिए वो भी हट जाएं। यह मैसेज सुनकर कुछ भीड़ कम हो गई। इसके बाद स्थानीय भाजपा नेता भी वहां आ गए। कुछ देर बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी व एसपी अमन सिंह राठौड़ भी वहां आ गए। फिर की गई कार्रवाई से अवगत कराया और जाम खुलवाया।
महिलाओं ने याद किया गड़रिया गिरोह
चक्काजाम कर रही पाल समाज की महिलाओं ने इस दौरान गड़रिया गिरोह के समय को याद किया। महिलाएं बोलीं कि जब तक गड़रिया गिरोह रहा, तब तक गड़रिया समाज से कोई बोलता नहीं था। पुलिस के ऐसे ही अत्याचार से तो गड़रिया भी डकैत बने थे। अब फिर से वैसे ही हालात बनने लगे हैं।
कोतवाली टीआई लाइन अटैच, 5 सिपाही सस्पेंड
चकाजाम खुकवाने से पूर्व कलेक्टर व एसपी ने बताया कि कोतवाली टीआई रोहित दुबे को लाइन अटैच कर दिया है, जबकि कोतवाली में पदस्थ आरक्षक शिवकुमार मीणा, देवेंद्र रावत, हिमांशु शर्मा व गजेंद्र जाटव सहित सुरवाया का एक आरक्षक सस्पेंड कर दिया। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी की जाएगी।

ऊपर वाले चित्र में जाम लगा रहे परिजन व समाजबंधु, सामने एक्शन मोड में पुलिस, नीचे चित्र में एसपी कलेक्टर बातचीत करते हुए
कुछ ऐसा रहा पोहरी नाके पर नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page