December 23, 2024

औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन की बैठक में कलेक्टर ने दिए टिप्स
शिबपुरी। जिले में उद्योग धंधे न होने से बेरोजगारी की बड़ी समस्या बनी हुई थी, जिसे दूर करने की दिशा में प्रशासन ने पहल की है। औद्योगिक विकास की बैठक में कलेक्टर ने जब व्यपारियों को टिप्स दिए, तो जिले के 31 निवेशकों ने 170.60 करोड़ का निवेश करने की सहमति जताई। बैठक में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी उपस्थित रहे। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संदीप उईके, लघु उद्योग निगम के मुख्य महाप्रबंधक अनिल गंगराड़े एमपीआईडीसी ग्वालियर की प्रबंधक प्रज्ञा राजपूत सहित जिले के विभिन्न इकाइयों के व्यवसायी उपस्थित रहे।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए जिले के उद्योगपति आगे आएं। इसमें प्रशासन और शासन के स्तर से हर संभव मदद की जा रही है। अभी औद्योगिक क्षेत्र बड़ौदी, अर्धशहरीय औद्योगिक संस्थान शिवपुरी और औद्योगिक क्षेत्र करेरा में औद्योगिक प्रयोजन के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है। करेरा औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए 5 हेक्टेयर भूमि और पिछोर औद्योगिक क्षेत्र के लिए 9.10 हेक्टेयर भूमि का आधिपत्य प्राप्त हो गया है। इसके अलावा ग्राम परिछा और ग्राम पाटनपुर, पोहरी में भी जमीन चिन्हित की गई है।
जिले में औद्योगिक क्षेत्र बदौड़ी में कई सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित है।
इसके अलावा करेरा में मूंगफली प्रोसेसिंग यूनिट संचालित है। इसके अलावा कई नई उद्योगों को लेकर भी उद्योगपति निवेश कर सकते हैं। इस संबंध में सभी से प्रस्ताव भी लिए गए, जिसमें व्यापार मंडल गला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पिछोर में निवेश की बात कही। गौरव जैन अरिहंत इंडस्ट्रीज द्वारा मूंगफली दाना से पीनट बटर का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है। इसके अलावा जिले में कचरा ट्रीटमेंट प्लांट, बायोमास पैलेट और बाइंडिंग वायर की यूनिट भी स्थापित की जा रही है जिनमें उद्योगपति निवेश कर रहे हैं। इस प्रकार जिले में विभिन्न इकाइयों में 31 निवेशकों द्वारा 170.60 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
जिले में मक्का की खेती भी बड़ी है। जिससे एथेनॉल उत्पादन के लिए भी कच्चा माल बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए भी विचार किया जा सकता है। यह भी एक अच्छा निवेश होगा।इस पर भी चर्चा की गई। बैठक में व्यवसायी सूरज जैन, गौरव जैन, नरेंद्र कटठल,निखिल जैन, सूरज शर्मा सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित रहे।

औद्योगिक विकास के।लिए हुई बैठक में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि व व्यवसायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page