बोलीं नपाध्यक्ष: लोकल ठेकेदार को तो ढूंढ लो, बाहर के ठेकेदार नहीं मिलते
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में पिछले कुछ समय से बाहर के ठेकेदार काम कर रहे हैं, जबकि लोकल ठेकेदारों ने दूरी बना ली। दतिया व मुरैना के ठेकेदार शहर में काम कर रहे हैं, इसलिए वो नपाध्यक्ष को भी नहीं मिल पा रहे।
यह खुलासा भी तब हुआ, जब पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री की बैठक से बाहर रहीं नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा जब वेटिंग रूम में बैठी थीं, तो भाजपा नेता केशव तोमर के पुत्र नीरज तोमर ने नपाध्यक्ष से कहा कि हमारी कॉलोनी की सड़क तो बनवा दो। नपाध्यक्ष ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में एक माह का समय लगता है। इस पर नीरज ने कहा कि टेंडर तो 8 माह पूर्व हो गए, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ। इस पर नपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे यहां दतिया व मुरैना के ठेकेदार काम कर रहे हैं, जिनसे संपर्क करना मुश्किल होता है। लोकल के ठेकेदार हों, तो अपन उनसे जल्दी काम करवा सकते हैं।
लोकल क्यों नहीं कर रहे काम..?
शिवपुरी नगरपालिका में यूं तो ठेकेदारों की भरमार है, लेकिन वो शहर में काम नहीं कर रहे, क्योंकि नपा शिवपुरी में बजट की कमी बताई जा रही है। जबकि बस स्टेंड के पीछे की तलैया का 1.80 करोड़ का बोगस भुगतान पहले कर दिया, क्योंकि इसमें सभी की हिस्सेदारी थी। बताया तो यहां तक जाता है कि भुगतान उसका हो रहा है, जो कमीशन अधिक दे रहा है।
मुरैना व दतिया के ठेकेदार क्यों?
शिवपुरी शहर में काम करने वाले ठेकेदार दतिया व मुरैना के है। चर्चा है कि जिले के प्रभारी मंत्री मुरैना के रहने वाले हैं, और उनके नजदीकी ठेकेदारों का भुगतान नपा अधिक समय तक रोक नहीं पाएगी। वहीं दतिया के दादा का नाम और काम अभी भी चल रहा है। कारण जो भी हो, लेकिन शहर की जनता को नगरपालिका पहले मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए, फिर विभिन्न करों को बढ़ाने की दिशा में सोचे।