December 23, 2024

शिवपुरी शहर में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए आर.के. मेमोरियल चेस अकेडमी शिवपुरी के द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में 24 नवंबर को नारायण ई-टेक्नो स्कूल गुना बाईपास रोड पर द्वितीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन सचिव पवन वशिष्ठ ने बताया कि सुबह 9:30 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसमें मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक  देवेंद्र जैन और विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को आमंत्रित किया गया है। स्विस लीग आधारित 6 राउंड में खेली जाने वाली प्रतियोगिता का टाइम कंट्रोल 15+5 का होगा। जिसमें दस कैश प्राइज रखे गए हैं। इसमें कुल राशि 15 000 रखी गई है जिसमें प्रथम तीन प्रतियोगियों को ट्रॉफी, कैश 4 और 5 को मेडल, कैश और 6 से 10 तक कैश प्राइज दिए जाएंगे। चीफ आर्बिटल वैष्णवी पाल रहेगी और डिप्टी आर्बिटल दिगपाल दांगी और प्रणव गौतम रहेंगे। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग कैटेगरी के 45 से अधिक विजेताओं को जैसे अंडर-18,अंडर-13,अंडर-9 में गर्ल्स और बॉय में अलग-अलग प्रथम पांच प्रतियोगियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे। उसके अलावा यंगेस्ट गर्ल्स ,यंगेस्ट बॉय, बेस्ट डिसएबल, बेस्ट स्कूल को भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित की जाएंगे। और जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:-
8770141032,9039234605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page