कोलारस के निबोदा गांव में डूबे तीन मासूम, बच्चों को गड्ढे से निकाल कर ट्रेक्टर ट्रॉली से शिवपुरी लाए
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम निबोदा में मुरम के अवैध उत्खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। इनमें एक बालक तो अपने परिवार में छह बहनों के बीच अकेला भाई था।
कोलारस के ग्राम निबोदा में रहने वाला नीरज (10) पुत्र खारा बंजारा, रवि (5) बंजारा व संजय (8) पुत्र साडू बंजारा, आज सुबह 10 बजे घर के पास खेल रहे थे। इस दौरान यह तीनों बच्चे मुरम खुदाई से हुए गड्ढे में गिरकर डूब गए। जब तक परिजनों को पता चला, तब तक इन बच्चों ने पानी के दम तोड़ दिया था। मृतकों में शामिल नीरज 6 बहनों में अकेला भाई था।
जिंदगी की आस में लाए शिवपुरी
तीनों बालकों के परिजन गड्ढे में से उन्हें निकालकर ट्रेक्टर ट्रॉली में रखकर इस उम्मीद में शिवपुरी लेकर आए कि शायद उनकी जान बच जाए। लेकिन यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घरों पर कराया पीएम
शिवपुरी में मृत घोषित होने के बाद बच्चों के परिजन उनके शव बिना पीएम के अपने घर ले गए। सूचना मिलने पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व एसपी अमन सिंह राठौड़ उस गांव में पहुंचे। परिजन पहले पीएम कराने को तैयार नहीं थे, फिर समझाने के बाद उनके घरों पर ही डॉक्टर ने पीएम किय्या।