शिवपुरी बस स्टैंड पर अस्त-व्यस्त खड़े होकर ट्रेफिक को बाधित कर शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे ठेले वाले दुकानदारों के लिए पेवर्स लगाकर फुटपाथ पर हॉकर्स जोन की जगह बनाई। इसमे नगरपालिका का एक बड़ा बजट भी खर्च हो गया। ठेले वाले अभी भी शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को प्रभावित कर आमजन की परेशानी बने हुए हैं, और उनके लिए बनी पक्की जगह पर यात्री बसें खड़ी हो रही हैं।