शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की उसके पति और ससुरालियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतका का एक ढाई वर्ष का बेटा भी है।
सिरसौद गांव में रहने वाले अजय गोस्वामी की शादी वर्ष 2020 में प्रीति गोस्वामी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही प्रीति को उसके ससुराल वाल दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। प्रीति के भाई जयदेव पूरी गोस्वामी ने बताया कि ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान उनकी बहन घर पर भी बताती थी। बीते सोमवार की शाम को प्रीति के पति और ससुरालियों ने लाठी और सरियों से उसकी गंभीर मारपीट की और हालत बिगड़ने पर।उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के शरीर में जलाए जाने के निशान भी मिले हैं। सिरसौद थाना पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।