शिवपुरी। जिले के धनोरा गांव में सोमवार की दोपहर दो बाईकों की आमने- सामने की जबर्दस्त भिड़ंत में नगर परिषद पोहरी के एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।
आज दोपहर नगर परिषद पोहरी का कर्मचारी दिलीप वाल्मीक (38) अपनी बाइक पर साथी शेरा बाल्मीक के साथ भटनावर जा रहा था। ग्राम धनोरा के पास से जब बाइक गुजर रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि शेरा और दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।