April 19, 2025

मंगलवार 28 जनवरी माघ कृष्ण चतुर्दशी
शिवपुरी। पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के प्रिय शिष्य निर्यापक श्रमण परम पूज्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से गठित राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ भारत द्वारा सकल जैन समाज के तत्वाधान में प्रथम तीर्थंकर आदि ब्रह्मा देवाधिदेव श्री 1008 ऋषभ देव भगवान( श्री आदिनाथ जी) जी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव पूरे भारत वर्ष में अनेक स्थानों पर अत्यधिक उत्साह एवं भव्यता पूर्वक मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में जगत पूज्य गुरूदेव जी की प्रेरणा से शिवपुरी में भी राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शाखा शिवपुरी एवं स्थानीय जैन मन्दिर कमेटी के सहयोग से शिवपुरी शहर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन छत्री मन्दिर अतिशय क्षेत्र, श्री आदिनाथ जिनालय छत्री रोड़, श्री चंद्रप्रभु जिनालय सदर बाजार, श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी एवं श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर पुरानी शिवपुरी पर मंगलवार 28 जनवरी माघ कृष्ण चतुर्दशी को प्रात: काल की बेला में अभिषेक पूजन के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान जी की आराधना की जागी।
दोपहर में 3 बजे से 48 दीपकों से भक्तामर आराधना एवं प्रश्नमंच का कार्यक्रम श्री आदिनाथ जिनालय शिवपुरी पर राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ की महिला मण्डल एवं मरुदेवी महिला मण्डल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page