April 19, 2025

लूट का माल खरीदा था सुनारों ने, ज्वेलर्स एसोसिएश के अध्यक्ष की परिणय वाटिका में रुकी थी बाहर की पुलिस
शिवपुरी। बीते 20 जनवरी को शिवपुरी में छतरपुर की पुलिस ने आमद दर्ज कराई। 3 टी आई अपने लाव लश्कर के साथ आई, और शहर के 4 सुनारों से 10 लाख रुपए नगद, 70 ग्राम सोना तथा 4 किलो चांदी समेट कर ले गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि बाहर से आई पुलिस की टीम शहर में ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष की वाटिका में ही रुकी।
गौरतलब है कि दूसरे जिलों व राज्यों में होने वाली डकैती और लूट की वारदातों का सोना- चांदी शिवपुरी के सुनार कम दाम में खरीदते हैं। पिछले दिनों छतरपुर में हुई एक बड़ी लूट का माल भी लुटेरों ने शिवपुरी के सुनारों को बेचा था। जब छतरपुर पुलिस ने चोर दबोचे तो उन्होंने चोरी का माल शिवपुरी में ठिकाने लगाने की बात बताई।
छतरपुर जिले के तीन टीआई अपने साथ चोर लेकर आए और उन्होंने छत्री रोड पर स्थित ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजमल सांखला की परिणय वाटिका में रुकने के बाद चोरों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले सुनारों की पतारसी की। यहां हरिओम के बेटे के माध्यम से माल बेचा गया था। छतरपुर पुलिस नारायण से 6 लाख नगद, 35 ग्राम सोना व 2 किलो चांदी सहित 4 सुनारों से कुल 10 लाख नगद, 70 ग्राम सोना एवं 4 किलो चांदी ले गए।
कोतवाली टीआई ने भी स्वीकारा कि छतरपुर की पुलिस 8 दिन पहले आई थी, और वहां हुई किसी वारदात का माल लेने आई थी। चूंकि वारदात छतरपुर की थी, इसलिए शिवपुरी में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बोले ज्वेलर्स अध्यक्ष: सभी को समझाया था
हमने तो सभी सुनार साथियों से कई बार समझाया कि सोना-चांदी खरीदते समय ध्यान रखें। वो तो पुलिस है, जहां खड़ी हो गई तो फिर कुछ लेकर ही जाएगी। अब हमारी वाटिका में तो कोई भी रुक सकता है।
तेजमल सांखला, अध्यक्ष, ज्वेलर्स एसोसिएशन शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page