ट्रैफिक प्रभारी ने तेज आवाज में बुलट चलाने वालो युवक से पूछा, 4 पर किया 4 हजार का जुर्माना
शिवपुरी। यातायात पुलिस द्वारा आज पटाखा फोड़ने वाली बुलेट पर कार्रवाई की गई। आज नबाव साहब रोड पर तीन बुलेट वाले आशुतोष भदोरिया ग्वालियर, राज भटेले निवासी शिवपुरी एवं रामवीर रावत निवासी झुंड टोंगर सिरसौद बुलेट से पटाखा फोड़ रहे थे। जिन्हें यातायात पुलिस द्वारा जप्त कर थाना यातायात लाया गया एवं तीनों पर 1000- ₹1000 की जुर्माना किए गए।
चलाई बुलेट, सुनाई आवाज, फिर पूछा क्यों बरपा रहे हो आतंक..?