शिवपुरी। जिले के करेरा नगर में एक व्यापारी को एक महिला ने अपने झांसे में फंसाकर उसे कमरे में बुलाया। वहां पहले से मौजूद दो लोगों के साथ मिलकर महिला ने व्यापारी के साथ अश्लील हरकतें की, जिसका वीडियो उन युवकों ने बना लिया। फिर व्यापारी से उक्त लोगों ने डेढ़ लाख रुपए फिरौती की मांग की, व्यापारी ने किसी तरह भागकर जान बचाई तथा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
करेरा के व्यापारी विवेक जैन को बीते 7 अप्रैल की दोपहर 2.15 बजे एसबीआई बैंक के पास मिली महिला कृष्णा शर्मा ने विवेक से टीला रोड तक छोड़ने की बात कही। इसके बाद महिला अपने साथ विवेक को लेकर एक कमरे में गई, जहां पर सुरेंद्र उर्फ शेरू रावत एवं भारत तिवारी पहले से वहां पर थे। कमरे के अंदर जाते ही महिला ने विवेक के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं, जिसके वीडियो भरत और सुरेंद्र बनाने लगे। वीडियो बनाने के बाद उक्त तीनों ने व्यापारी विवेक से कहा कि हमें डेढ़ लाख रुपए दे, अन्यथा उसका वीडियो वायरल कर देंगे।
मामला बिगड़ता देख व्यापारी ने किसी तरह कमरे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। तथा अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी करेरा थाना पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला कृष्णा और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी भरत तिवारी अभी फरार है।