जीवाजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एलएलबी कोर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिला सम्मान
शिवपुरी. जीवाजी विश्वविद्यालय के एलएल.बी. तीन वर्षीय पाठ्यक्रम का वर्ष 2022-23 का गोल्ड मेडल शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी के विधि संकाय की छात्रा शिवानी गुप्ता को 72.26% अंकों के स्कोर के साथ प्राप्त हुआ। गत दिवस जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिवानी को जीवाजी विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में समस्त संभाग में एलएल.बी. तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक अर्जित करने की उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
शिवानी गुप्ता कोलारस निवासी व्यवसायी उमेश गुप्ता की पुत्री एवं पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता की बहन हैं। शिवानी ने अपना ग्रेजुएशन वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय जयपुर से पूर्ण करने के बाद जिले के शासकीय विधि महाविद्यालय शिवपुरी से वर्ष 2023 में उत्तीर्ण की गई एलएल.बी. की परीक्षा गोल्ड मेडल प्राप्त करने की यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। शिवानी गुप्ता वर्तमान में न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई हैं।
लगातार तीसरी बार मिला सोना
पीजी कॉलेज विधि विभाग के प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार का कहना है कि महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि का विषय है कि लगातार तीसरी बार हमारे कॉलेज के लॉ स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गत वर्ष 2020-21 का एलएल.बी. तीन वर्षीय पाठ्यक्रम का गोल्ड मैडल भी शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी की विधि संकाय की छात्रा कु. सपना गुप्ता को और शिक्षण सत्र 2021-22 का गोल्ड मेडल इसी कॉलेज के छात्र गौरव नाहटा को हासिल हुआ था।
सभी ने दीं शुभकामनाएं
शिवपुरी जिले और महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाली शिवानी गुप्ता की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव, विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार, प्रो. महेश प्रसाद, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. देवेंद्र द्वर्ग, प्रो. ज्योति दिवाकर, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो.मंजू सोनी समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।