भेड़ चाल पर किसान, अब माथा पकड़ के बैठा
थोकबंद किसानों ने उगाए फूल, तो रेट 100-50 से घटकर 15 रुपए हुई
शिवपुरी जिले का किसान ऐसी भेड़ चाल पर चल रहा है, कि खुद अपना ही नुकसान कर रहा है। फूलों की खेती जब कम किसान कर रहे थे, तो फूलों के दाम 100 रुपए किलो तक रहे, लेकिन जब हर चौथे किसान ने फूल उगाए, तो बाजार में फूलों का ढेर लग गया, और मार्केट रेट पर 15 रुपए किलो पर दाम आ गए। आने वाले दिनों में दीपावली पर रेट अच्छे हो जाएंगे।
शिवपुरीं में जब कोलारस के सिक्ख किसान ने शिमला मिर्च की, तो उत्पादन कम होने से रेट अच्छे मिले। किसान का फायदा देख इतने किसानों ने शिमला मिर्च का उत्पादन किया, कि बाजार में रेट गिरने से लागत भी निकलना मुश्किल हो गई। यही स्थिति टमाटर व अन्य फसलों में भी किसानों को बाजार में कम रेट पर बेचना पड़ा।