राजनीतिक संरक्षण के फेर में फरियादी पर ही मामला दर्ज
शिवपुरी जिले में राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाए फरियादी पर ही मामला दर्ज कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें चार लोगों ने मिलकर एक ब्रोकर्स की टांग तोड़ दी,बावजूद इसके पुलिस ने उसके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया।
शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले पीयूष गुप्ता ने बताया कि मेरे घर के पास कचरा पड़ा हुआ था। उसे हटवाने के लिए मैंने सीएम हेल्पलाइन लगाई थी, तो नपा के कर्मचारी कचरा हटाने बीते 15 अक्टूबर की शाम को कॉलोनी में आए।
बकौल पीयूष, जब कचरा हटाया जा रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले विनोद गुप्ता अपने चार साथियों के साथ लाठी लेकर और मेरे साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिसमे पीयूष के बाएं पैर में फेक्चर हो गया, तथा हाथ मे भी चोट आई है। कोतवाली पुलिस मारपीट के शिकार हुए पीयूष से तो आवेदन लेकर चलता कर दिया, जबकि विनोद की रिपोर्ट पर पीयूष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अगले दिन कोतवाली से दीवान रघुवीर का फोन पीयूष के पास पहुंचा, तो उसे लगा कि शायद पुलिस कार्रवाई के लिए बुला रही है, लेकिन उसे दीवान ने बताया कि तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज कर है, जमानत करवा लो।
विधायक के रिश्तेदार, पुलिस दबाव में
मारपीट का शिकार हुए पीयूष ने बताया कि मेरे साथ विवाद करने वाले विनोद गुप्ता शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के रिश्तेदार हैं। यही वजह है कि कोतवाली पुलिस ने फरियादी को ही आरोपी बना दिया।