December 23, 2024

सांझ ढलते ही असमाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है बस स्टैंड, शोपीस-100
शिवपुरी शहर के बीचोबीच स्थित बस स्टैंड पर शुक्रवार की रात एक 9 साल की मासूम बालिका के साथ हैवानियत कर दी गई। अस्पताल में भर्ती बालिका अपने मजदूर परिवार के साथ कोलारस रूट से होकर आधी रात को शिवपुरी बस स्टैंड पर आई थी।
शिवपुरीं शहर के मध्य स्थित बस स्टैंड सांझ ढलते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। नशेड़ियों के साथ ही जेबकतरे और चोर-उचक्के इकठ्ठे हो जाते।हैं। बीती रात कोलारस से आने वाली।प्रदीप यादव की बस से एक 9 वर्षीय बालिका अपने मजदूर परिवार के साथ आई थी। आधी रात को जब यह परिवार सो रहा था, तब एक 35 वर्षीय नशे में धुत्त हैवान ने मासूम के साथ हैवानियत कर दी। बालिका को रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उसे ब्लीडिंग अधिक हो रही थी। सुबह कोतवाली पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से दबोच लिया। महत्वपूर्म बात यह ह कि बालिका से हैवानियत वहां की गई, जहां चंद कदम की दूरी पर डायल-100 खड़ी होती।ह।
इस हाल में हमारा बस स्टैंड
बस स्टैंड पर जहां एक तरफ आंधेरा छाया हुआ है, तो वहीं सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। यह हालात तब हैं, जबकि उक्त बस स्टैंड से मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश व राजस्थान के लोग यहां आते।हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page