करवा चौथ के एक दिन पहले हुआ खुलासा, पत्नी के प्रेमी ने दिया वारदात को अजाम
शिवपुरी। एक तरफ जहां पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए रविवार को करवा चौथ का व्रत करेंगी, वहीं उससे एक दिन पहले शनिवार को एक ऐसे अंधे कत्ल का करैरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसमें पति की जान लेने के षणयंत्र में पत्नी ही शामिल रही। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले महिला के प्रेमी व उसके साले सहित मृतक की पत्नी को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया।
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के समोहा गांव के कुएं में बीते 9 अक्टूबर को ग्राम के ही आनंद लोधी (30) की लाश मिली थी। मृतक का सिर फटा हुआ था। मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जब इसकी विवेचना शुरू की, तो मृतक आंनद की पत्नी रेणु लोधी (27) के बयान बार-बार बदल रहे थे। पुलिस ने जब अपने अंदाज में पूछताछ की तो न केवल हत्या का खुलासा हो गया, बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले रेणु के प्रेमी रविन्द्र कुशवाह निवासी समोहा व रविन्द्र के साले रामबाबु निवासी बहगंवा को गिरफ्तार कर लियी।
वारदात वाली रात को रेणु के प्रेमी रविन्द्र ने आनद को जमकर शराब पिलाई और फिर सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। बाद में अपने साले की मदद से लाश को कुएं में फेंक दिया। साथ ही रेणु को बताया कि काम तमाम कर दिया।
दो मासूम हुए बेसहारा
मृतक आनंद का एक बेटा व एक बेटी 7 व 8 साल के हैं। इन मासूमों के पिता ने तो दुनिया छोड़ दी और माँ को अब जेल जाना पड़ेगा।