पिछोर नगर में सरेराह हुई घटना, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
शिवपुरीं। दतिया के पेंठा व्यापारी का अज्ञात बदमाश 4.50 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। घटना पिछोर के डाक बंगला के सामने की है। व्यापारी ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।
दतिया निवासी पेंठा व्यापारी नरेंद्र पुत्र कैलाश नारायण गुप्ता शनिवार को शिवपुरीं के पिछोर नगर में आए थे। शनिवार की शाम 4 बजे गाड़ी से डाक बंगला पिछोर के सामने अंचल किराना स्टोर के सामने पहुंचे। शाम 4:18 बजे अज्ञात बदमाश आया और गाड़ी में रखा बैग उठाकर भाग गया। बैग में व्यापारी के 4.50 लाख रुपए रखे थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पिछोर थाने में मामले की सूचना दी। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश को तलाश रही है।