पुलिस ने मौके पर जा कर की अवैध शराब जप्त
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में बिंक रही अवैध शराब की बिक्री के विरोध में आज थाना प्रांगण में भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने धरना दिया। उक्त लोगों का कहना था कि हमने पहले भी शिकायत की थी, तब आबकारी व पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर चलता कर दिया था।
आज जब ग्रामीणों ने बार-बार थाने में आवेदन देने के वाद भी जब अवैध कमीशन की दुकानें पर कार्यवाही न होने पर भीम आर्मी के महेंद्र बौद्ध को इस बात से अवगत कराया। जिस पर आज सुबह से ही सोशल साइट पर अमोला थाने को घेरने की पेस्ट डाली जाने लगी। आज दोपहर को भीम आर्मी ने अमोला थाने में जा कर धरना दिया, तब कही जाकर अमोला पुलिस ने अमोला क्रमांक चार में बिक रही अवैध शराब की परचून की दुकान से शराब जब्त की।
अमोला क्रमांक 4 में दो जगह अवैध कमीशन की शराब बिक रही थी। महेंद्र ने बताया कि जब हमने अमोला थाने में जा कर धरना दिया तो पुलिस ने एक स्थान पर छापा मार कर 5,6 पेटी जप्त की हैं.
पुलिस को दिखी नहीं, ग्रामीण बता रहे
इस पूरे मामले में सोचनीय पहलू यह है कि अमोला में परचूनी की दुकानों पर कमीशन पर अवैध शराब बिंक रही है, यह जानकारी ग्रामीणों को है, लेकिन जिस पुलिस की जिम्मेदारी है, वो जानकर भी अनजान बनी हुई है।