पड़ोरा के पटेल एंड संस की पोकलेन व जेसीबी पकड़ी, एक कर्मचारी की मौत, लंबे समय से चल रहा था उत्खहन्न
शिवपुरीं जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पड़ोरा क्षेत्र में चल रहे मुरम के अवैध उत्खनन पर प्रशासन ने मंगलवार की रात छपामार कार्रवाई कर दी। इस दौरान जहां मौके से पोकलेन व जेसीबी जब्त कीं, वहीं एक कर्मचारी की मौत हो गई, जो पहले पोकलेन का ऑपरेटर बताया जा रहा था।। बताते हैं कि पड़ोरा के पटेल एंड संस द्वारा लंबे समय से मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था।
शिवपुरी एवं कोलारस के बीच स्थित पड़ौरा क्षेत्र में मुरम के अवैध उत्खनन की सूचना प्रशासन को पिछले लंबे समय से मिल रही थी। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने माइनिंग व पुलिस की टीम के साथ मंगलवार की आधी रात को छापामार कार्रवाई कर दी। चूंकि रात का समय था और प्रशासन के औचक पहुंचने से मुरम का अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। इसी आपाधापी में पटेल एंड संस् का कर्मचारी कमल भार्गव निवासी शिवपुरी, अधेरे में भागा और इस दौरान वो एक कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। आधी रात से शुरू हुई कार्रवाई आज सुबह तक जारी रही।
नए गड्ढे तलाश रहा प्रशासन
पड़ौरा क्षेत्र में मुरम का अवैध उत्खनन पिछले लंबे समय से किया जा रहा है, जिसके चलते वहां पर बड़ी-बड़ी खाइयां बन गईं हैं। प्रशासन उन पुराने गड्डों के साथ ही नए गड्डों को तलाश रहा है, जहां पर अवैध उत्खनन अभी हाल ही में किय्या गया है। बताते हैं कि यहां पर पहले एक मुरम का पहाड़ हुआ करता था, जो अब समतल होने के बाद उल्टा गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया।
राजनीतिक खींचतान की भी चर्चा सरगर्म
पटेल एंड संस के प्रोपराइटर भूपेंद्र सिंह रावत के परिवार के सदस्य जिलां पंचायत सदस्य हैं। जिलां पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव से उनकी पिछले लंबे समय से अनबन भी चल रही है, जो कई बार बैठकों में भी नजर आई। नेहा के पिता कोलारस से सत्ताधारी विधायक महेंद्र यादव हैं। चर्चा है कि इस कार्रवाई में राजनीतिक खींचतान भी है, क्योंकि मुरम का यह अवैध उत्खनन पिछले लंबे समय से चल रहा था।
कौन है पटेल एंड संस् ?
पड़ौरा के रहने वाले भूपेंद्र-यशपाल रावत का पहले हाइवे किनारे एक ढाबा हुआ करता था। उसके बाद उनका कामकाज बढ़ता चला गया और वहां पर पटेल एंड संस् बन गया। पूर्व केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भूपेंद्र रावत को शिवपुरी के शासकीय आईटीआई में पदेन अधिकारी बनबाया
बोले एसडीएम: 2.7 करोड़ का होगा जुर्माना
पड़ौरा में चल रहे मुरम के अवैध उत्खनन की शिकायतों के दौरान ही ऐसे ही एक गड्ढे में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। तभी से हमारी जांच शुरू हो गई थी। अभी तक जो उत्खहन्न मिला है, उसमे 2.7 करोड़ रुपए का जुर्माना होगा। मुरम माफिया ने रेवेन्यू के साथ फॉरेस्ट की जमीन पर भी बड़े पैमाने में अवैध उत्खनन किया है।
अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम कोलारस