शहर में हर दिन कचरा जलाने से फैला रहे प्रदूषण, प्रशासन को नजर आए पटाखे
शिवपुरी जिले में दीवाली पर रात 8 से 10 बजे तक यानि सिर्फ 2 घण्टे पटाखे चलाए जा सकेंगे। प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वायु प्रदूषण पर अंकुश लग सके। जबकि इसके उलट शहर में हर दिन दर्जनों स्थानों पर सफाईकर्मियों द्वारा कचरा जलाया जाकर वायु प्रदूषण किया जा रहा है। ऐसे में सवाल यही है कि आखिर त्यौहार पर इस तरह का आदेश क्यों…?
शहर में हर रोज सुबह जो लोग मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, उन्हें जगह-जगह कचरे के ढेर में से धुंआ उठता नजर आता है। चूंकि वो कचरे का धुआं होता।है, जो अधिक प्रदूषण करता है। हर रोज शहर में हो रहे इस वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए तो नगरपालिका से लेकर प्रशासन ने कोई कवायद नहीं की, लेकिन दीपों के पर्व पर आतिशबाजी का समय निर्धारित कर आमजन के लिए जरूर नियमों की पाबंदी लगा दी। प्रशासन को एक बार फिर अपने इस फैसले पर विचार करने की जरूरत है।