शिवपुरी में बड़े पैमाने पर चल रहा कट्टू वाहनों का खेल
शिवपुरी।।जिले के कोलारस विधानसभा की लुकवासा चौकी पुलिस ने बुधवार की अलसुबह मवेशियों से भरा एक ट्रक पकड़ा। पुलिस ने इस ट्रक को जब चेक किया तो उसमें 17 मवेशी मृत हो चुके थे, जबकि तीन गम्भीर हालत में थे, जिनका इलाज चल रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवपुरी में कट्टू वाहनों के निकलने का दौर बेरोकटोक जारी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आज सुबह लगभग 4 बजे जब हाइवे पर पुलिस चेंकिग चल रही थी, तो पुलिस टीम को देखकर एक युवक ट्रक हाइवें पर छोडक़र फरार हो गया। बाद में जब पुलिस ने देखा तो वाहन में मवेशी क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। जब मवेशियों को बाहर निकाला गया तो उनमें 17 मवेशी मृत मिले और तीन की हालत ज्यादा खराब है जिनको पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पशुओं को इस तरह से बांधा गया था कि वो ठीक तरह से सांस भी नहीं ले पा रहे थे। इसी कारण से इतनी बड़ी संख्या में पशु ट्रक के अंदर ही मृत हो गए। यह पशु कटने के लिए आगरा की तरफ ले जाए जा रहे थे। ज्ञात रहे कि हर रोज जिले में पशुओं से भरे वाहन पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता भी आ गए। मृत पशुओं को दफनाने की कार्रवाई की गई है।