छुट्टी पर आए फौजी को युवकों ने सरेराह पीटा, पुलिस का भी डर नहीं
फौजी को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने काटा अदम चेक
शिवपुरी। देश की रक्षा करने वाले फौजियों को पहले कश्मीर में राह चलते पीटा जाता था। कश्मीर में तो हालात सुधर गए, लेकिन मयप्रदेश के शिवपुरी जिले में अब वैसे हालात बन गए। बीती रात छुट्टी पर आए एक फौजी के साथ दो युवकों ने लात-जूतों से जमकर मारपीट कर दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले में अमोला थाना पुलिस ने एफआईआर करने की बजाए अदम चेक काटकर चलता कर दिया।
आर्मी जवान जगदीश सिंह वर्तमान में असम में पदस्थ हैं और छुट्टी पर अपने घर करैरा आए हुए थे। सेना के जवान जगदीश सिंह की कृषि भूमि अमोला के ग्राम सिरसौद के पास है, जिसे देखने के लिए सोमवार को वो सिरसौद आए थे। जगदीश सिंह ने बताया कि रात में जब दुकान पर गुटखा ले रहे थे, तभी दुकान पर नशे में खड़े दो युवकों ने सेना के जवान से उलझ गए। मुहंवाद से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया, कि उक्त युवकों ने सेना के जवान की लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने जवान को सड़क पर घसीट तक दिया।
पुलिस की गाड़ी आई, फिर भी पीटते रहे
जिस समय सड़क पर पटक कर युवक सेना के जवान को पीट रहे थे, तभी पुलिस कज गाड़ी सायरन बजाती हुई वहां से निकली। युवकों की दबंगता इतनीं थी कि वे पुलिस की गाड़ी निकलने के दौरान भी पीटते रहे।
काटा अदम चेक
सेना के जवान जगदीश सिंह का कहना है कि हम अमोला पुलिस थाने में शिकायत करने गए थे। पुलिस ने मेडिकल तो कराया है, लेकिन एफआईआर न करते हुए अदम चेक काट दिया है। हम फिर थाना प्रभारी से मिलने जाएंगे।