कच्चे मकान में बैठा था सांप, महिला की हुई मौत
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के बटकाखेड़ी गांव में एक महिला को उस समय जहरीले सांप ने हाथ मे डस लिया, जब वो दूध की बोतल उठा रही थी।
पोहरी के बटकाखेड़ी में रहने वाली महिला सोमवती (50) पत्नी जयसिंह राजावत सोमवार की शाम को अपने कच्चे मकान की दीवार में बनी अलमारी में रखी दूध की बोतल उठा रही थी। उसी अलमारी में छुपे बैठे जहरीले सांप ने सोमवती के हाथ मे अपने दांत गड़ा दिए और जहर छोड़ दिया।
सांप के काटने के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात रहे कि इन दिनों में भी सांप के बिलों में पानी भरा होने की वजह स वो खुद को सुरक्षित करने के लिए कच्चे मकान व पाटौरों में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। साथ ही जिन घरों में चूहे अधिक होते हैं, वहां पर भी सांप का खतरा बना रहता है।