शिवपुरी। शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि नोहरीखुर्द मेडिकल कॉलेज के पास पुराना मुक्तिधाम संचालित था। उसके स्थान पर नोहरीखुर्द में विधिवत भूमि आवंटन कराकर नवीन मुक्तिधाम का निर्माण किया गया है। इस संबंध में नगर पालिका शिवपुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से भी जानकारी ली गई।
एसडीएम ने बताया कि नोहरीखुर्द मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पुराने मुक्तिधाम में जाने के लिए व यात्राओं के दौरान जन सामान्य और वाहनों के आवागमन से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मार्ग अवरुद्ध हो जाने की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिससे कई बार अस्पताल में जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसी स्थिति निर्मित ना हो इसलिए नोहरीखुर्द स्थित पुराने मुक्तिधाम में जनसामान्य का प्रवेश एवं उपयोग प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। अब ग्राम नोहरीखुर्द में बने नए मुक्तिधाम का उपयोग जनसामान्य द्वारा किया जाए।