नपा की बैठक में पहली बार भिड़े पार्षद, पूरी हुई बैठक
शिवपुरी नगरपालिका परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्षद संजय गुप्ता v अरविंद ठाकुर के बीच हाथापाई हो गई। लेकिन उसके बाद बैठक में न केवल शांति रही, बल्कि बैठक पूरी हुई। बैठक के यह रहे महत्वपूर्ण निर्णय:
– जब पानी सुचारू आएगा, तो 100 की जगह 150 रुपए प्रति परिवार को देना होगा।
– हवाई पट्टी के पास 8 साल पहले बनाई गईं मंडियों में दूसरा बस स्टेंड शुरू होगा। जहां से करेरा -पिछोर की बसें चलेंगी।
– शिवपुरी बस स्टेंड का जीर्णोद्धार किया जाकर पार्क के पास नई दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।
– कचरा कलेक्शन के बदले 45 रुपए प्रति घर से, मैरिज। हॉल वालों से 5 हजार रुपए व निजी स्कूलों से भी 2 हजार मासिक।
– संपत्ति कर कलेक्ट्रेट रेत के अनुरूप लगेगा, जिसमें बीपीएल, कर्मकार मंडल परिवार को छूट रहेगी।
– नपा की दुकानें लेकर राशि जमा न करने वाली 88 दुकानें पहले राजसात के दीं, जबकि 36 को फिर राजसात करने की तैयारी।
– शहर के अभी पार्कों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो पार्कों को संवारेंगे। साथ ही आधुनिक तरह के होर्डिंग_बैनर लगाए जाएंगे।
– शहर में निशुल्क डस्टबिन लगाने वाली कंपनी उसके ऊपर विज्ञापन बोर्ड लगाएगी। ऐसे ही टायलेट बनाने वाली कंपनी करेगी।
– मीट मार्केट को बड़ौदी पर शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही बाजार बैठक वसूली हर दिन की न होकर 6माही या वार्षिक जमा होगी।
इन सवालों पर सीएमओ इशांक धाकड़ ने साधी चुप्पी:
– नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने पूछा कि जो कर्मचारी (राघवेंद्र श्रीवास्तव) का नोटों की गड्डियां लेते वीडियो आया, वो फिर कैसे नपा में काम पर लौट आए।
– वार्ड 20 के पार्षद विजय बिंदास ने कहा कि मेरे वार्ड में 10 लाख के भी काम नहीं हुए। नीलगर चौराहे की पुलिया जानलेवा हो गई, उसके पाइप आ गए, लेकिन वहां काम नहीं कर रहे।
यह रहीं झलकियां:
– नाश्ते के पैकेट में दी गई गुजिया हरी हो गई थी, जिसे नेता प्रतिपक्ष ने सीएमओ को दिखाया।
– सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता व हरिओम राठौर बैठे रहे, लेकिन सीएमओ को परिषद ज्योतिरादित्य सिंधिया की, यह बात पार्षद प्रदीप शर्मा व विजय बिंदास ने बताया।