सिगरेट पीते हुए बोतल से बाइक में डाल रहा था पेट्रोल, पास से गुजर रहे टैंकर ने बुझाई आग
शिवपुरी। शहर के दो बत्ती तिराहे के पास एक बाइक में शुक्रवार की सुबह एकाएक आग भड़क गई। जिस समय बाइक में आग लगी, उस समय पास से ही पानी का टैंकर जा रहा था, जिसकी।मदद से आग को बुझाया गया।
सिद्धेश्वर कॉलोनी में रहने वाले असगर खा का बेटा आज सुबह लगभग 10 बजे अपनी बाइक दो बत्ती पार्क के पास खड़ी करके बोतल में भरकर लाए गए पेट्रोल को डाल रहा था। इस दौरान बाइक सवार सिगरेट भी पी रहा था। इस लापरवाही का परिणाम यह रहा कि बाइक में आग भड़क गई। आग लगते ही बाइक सवार सहित अन्य लोगों में भगदड़ सी मच गई। जब बाइक की टंकी और उसकी सीट में से आग की लपटें उठ रहीं थीं, तभी भैंसे गुजर रहे पानी के टैंकर ने लेजम लगाकर आग बुझाई।
ज्ञात रहे कि इन दिनों गर्मी तो अधिक हो रही है, लेकिन जिस समय बाइक में आग लगी, तब तापमान इतना अधिक नहीं था। लेकिन बाद में पता चला कि बाइक सवार की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
