मेले में लगने लगीं दुकानें, पहली बार देखेंगे आकर्षक रंग- बिरंगी मछलियों का संसार
शिवपुरी। आखिरकार शिवपुरी का पारम्परिक मेला सिद्धेश्वर मैदान में भरेगा। जिसके लिए मंगलवार को नगरपालिका ने पुरानी 21 लाख की उधारी में से 10 लाख रुपए जमा करने की बात कही।उधर मेले में दुकानें लगाने का काम तेज हो गया, तथा शिवपुरीवासी पहली बार रंग-बिरंगी और विशालकाय मछलियों का संसार मेले में देखेंगे।
गौरतलब है कि शिवपुरी का प्राचीन सिद्धेश्वर मेला लगने में इस बार रुकावटें इसलिए आने लगीं थीं, क्योंकि हर साल की तरह इस बार शिवरात्रि पर मेले का भूमिपूजन नहीं हुआ था। नगरपालिका ने 61 लाख रुपए का टेंडर करने के बाद वर्क ऑर्डर देने में नपा आनाकानी कर रही थी। जबकि उधारी न चुकाने पर एसडीएम मेला ग्राउंड में पुलिस भेजकर सामान हटाने की बात कर रहे थे।
गौरतलब है कि सिद्धेश्वर ट्रस्ट की जमीन पर नगरपालिका शिवपुरी हे साल मेला भरवाती है। जिसमें ठेकेदार से पूरा पैसा वसूलने के बाद ट्रस्ट को उसकी जमीन का किराया नहीं दे रही थी। जिसकी उधारी बढ़कर 21 लाख रुपए हो गई थी। यही वजह थी कि नगरपालिका ठेकेदार को वर्क ऑर्डर नहीं दे रही थी, तथा उधारी ना आने पर एसडीएम ठेकेदार का सामान हटवाने के लिए पुलिस को भेज रहे थे। इन हालातों में ठेकेदार भी असमंजस में था, और उसने साफ शब्दों में कह दिया था कि यदि मंगलवार तक कोई निर्णय नहीं हुआ, तो हम विड्रॉल करके मेला कैंसल कर देंगे। क्योंकि मेले में बनने वाले विशाल एक्वेरियम की मछलियों को बड़े ड्रमों में रखकर जिंदा रखने की कवायद कर रहा है।
उधारी में से 10 लाख देने को तैयार
सिद्धेश्वर ट्रस्ट की 21 लाख रुपए की उधारी में से 10 लाख रुपए देकर मेला लगवाने के लिए नगरपालिका तैयार हो गई। चूंकि ठेकेदार की डेटलाइन भी मंगलवार को खत्म हो रही थी। यही वजह है कि आज नपा उधारी देने को तैयार हो गई।

सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड में लगने लगीं दुकानें