शिवपुरी। जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम अटलपुर के पास बुधवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें नायब तहसीलदार व पटवारी सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्योपुर के नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह सेंगर, पटवारी शिवशंकर कार में सवार होकर आज सुबह श्योपुर जाने के लिए हाइवे से गुजर रहे थे। इसी बीच ग्राम अटालपुर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में नायब तहसीलदार सेंगर और पटवारी सहित ड्राइवर राहुल सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही बदरवास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पहले बदरवास अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
